शिवपुर थाने में बाइक चोर के पकड़े जाने पर अभियुक्त को मिडिया के सामने एसीपी कैन्ट अतुल अंजान ने पेश किया मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि 4 अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 5 बाईक बरामद की गयी है।
जिसमे से 3 बाल आपचारी है जिनकी उम्र 15 से 16 वर्ष है और एक की उम्र 20 वर्ष है इनके द्वारा शिवपुर फूलपुर बड़ा गाँव आदि जगहो पर छोटी छोटी चोरिया की गयी है।