22 तारीख दिन शुक्रवार से प्रसिद्ध सोरहिया मेला का आयोजन लक्सा स्थित लक्ष्मी कुण्ड मंदिर में किया जाएगा, जिसमे माता लक्ष्मी के दरबार मे विविध अनुष्ठान चलेंगे पूरे मन्दिर परिसर के आस पास मेले लगेंगे। इस दर्शन पूजन में महिलाएं पुत्र के दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए अनुष्ठान करती है जिसमे मन्दिर द्वारा सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है।
6 तारीख को मेले का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर 7 व 8 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा इस बात की जानकारी मन्दिर के महन्त पण्डित शिव प्रसाद पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।