शारदा भवन में गणेशोत्सव में कलाकारों ने की विविध प्रस्तुतियां

शारदा भवन में गणेशोत्सव के तीसरे दिवस पर गणपति दरबार संगीतमय हो गया। तीसरे दिन डॉ.शेफाली मुखर्जी के गायन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रागपुरिया धनाश्री के बाद विलम्बित एक ताल में उन्हेने गणपति को रिझाया। गायिका ने उपस्थित भक्तों के समक्ष दादरा सुनाया जिसने सबका मन मोह लिया। ज्ञानस्वरूप मुखर्जी ने तबला व कुमार विक्की ने हारमोनियम पर साथ दिया। 


दूसरे चरण में डॉ.राजेश शाह ने सितार की मधुर झंकार से सभी को मंत्रमुध कर दिया। संगीत के इस कार्यक्रम के आखिरी क्रम में मुम्बई की कलाकार डा.अर्चना महस्कर ने सभी श्रोताओं को राग यमन के विलम्बित एक ताल में भजन गाकर भक्तो प्रफुल्लित कर दिया। इनके साथ तबले पर श्रीकांत मिश्र व हारमोनियम पर मोहित साहनी ने संगत किया। 


सभी ने इनका भी ताली बजाकर खूब स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद राव पाठक ने व संयोजन यादव राव पाठक ने किया। इस अवसर पर पधारें विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन स्मिता वी पाठक व स्वप्निल पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरद राव पाठक ने दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post