वाराणसी में बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन के एक बयान पर विरोध थम नहीं रहा हैं। बीएचयू के छात्रों ने आरोप लगाया है कि आनंद मोहन ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर जातिगत टिप्पणी की है। बीएचयू में हुए आनंद मोहन के भाषण का एक छोटा क्लिप भी वायरल हो रहा है। अब इस पूरे मामले में छात्रों ने छात्र संघ भवन के पास विश्वविद्यालय प्रशासन का किया पूतला दहन किया और आयोजकों और शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज़ किए जाने की मांग की ।
छात्रनेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शिक्षा के आंगन में इस तरह अपराधियों का महिमामंडन अस्वीकार्य है। जिस तरह संघ और सरसंघचालक पर टिप्पणी की गई वह दर्शाता है कि इस कार्यक्रम के द्वारा लोगों की भावनाओ को जानबूझ कर आहत किया गया है इसी बयान पर छात्रों ने नाराज़गी जताई।पूतला दहन में उत्कर्ष द्विवेदी, शुभम तिवारी, आलोक, दिनेश,रहे अधोक्षज, पतंजलि, आदि शामिल रहे।