फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के द्वारा पराड़कर स्मृति भवन में स्मार्ट सिटी वाराणसी में पटरी व्यापारियों की भूमिका एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा नेता अजय सिंह (बाबी) ने कहा कि आज स्मार्ट सिटी में पटरी व्यापारियों की भूमिका पर आयोजित इस कार्यक्रम में हम सभी को यह याद रखना चाहिए कि आप सभी रेहड़ी पटरी वाले वाराणसी स्मार्ट सिटी की सामाजिक रूपरेखा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।आप लोग ही हमारी स्मार्ट सिटी के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभातें हैं। पटरी व्यापारी सड़कों पर चलने वाले वाहनों के बारे में जानकार होते हैं, और उनकी यह जानकारी स्मार्ट सिटी के विकास में महत्वपूर्ण है। पटरी व्यापारी सिर्फ व्यापार नहीं करते हैं, बल्कि वे सड़कों की सफाई, अनुरक्षण और रखरखाव का काम भी करते हैं, जो शहर की स्वच्छता और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उनका योगदान सड़क परिवहन के प्रशासन को भी सहयोग प्रदान करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने,कार्यक्रम का संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने किया व धन्यवाद ज्ञापन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा ने किया।संगोष्ठी में मुख्य रूप से नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी अध्यक्ष मनोज कुमार जी,नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी महामंत्री वाचस्पति मिश्रा जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अजय सिंह बॉबी जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अनिल कुमार जी, प्रेमचंद पांडे जी, विजय यादव जी,अनूप गुप्ता जी, धर्मराज गुप्ता जी, गौतम साहनी जी, मुन्नी यादव जी, कुंती देवी जी, अर्चना चंदवानी जी, मनोज गुप्ता जी, शीला देवी जी, मनोज यादव जी, राजू शर्मा जी, दीपक रस्तोगी जी, अजय जायसवाल जी, बबलू यादव जी, नंदू गौड़ जी समेत सैकड़ों पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।