वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुराने हिस्टीशिटरो संग ए, सी,पी,दशाश्वमेध के साथ बैठक सम्पन्न। बैठक का उद्देश्य कौन सा हिस्टीशिटर अब क्या कर रहा है कितनी सुधार उसमें हुयी अपराधियो पर शिकंजा कसा जा रहा है,
अपराध रोक थाम के उद्देश्य से सभी थानों में बैठक की जा रही है जिससे मालूम हो सके कि कितना बदलाव अपराधियो में हुआ आगे भी निरन्तर अपराधियो पर शिकंजा कसा जाएगा बैठक में ए, सी,पी, दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने संबोधित किया ।