एशियन गेम्स में हॉकी का स्वर्ण पदक जीतने के बाद उत्साहित काशी के लाल ललित उपाध्याय ने कहा, बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद

चीन के हांझू में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जापान को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। भारतीय हॉकी टीम में बनारस के ललित उपाध्याय भी शामिल रहे और अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने जब यह मुकाबला जीता तो परिवार की खुशी देखते ही बनी। एशियन गेम्स में हॉकी का स्वर्ण पदक जीतने के बाद उत्साहित काशी के लाल ललित उपाध्याय ने कहा, बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद ही है कि ओलंपिक का कांसा आज यहां चीन में सोने में तब्दील हो गया। 
पत्रकारों से बातचीत में ललित ने कहा, एशियाई खेलों के लिए प्रस्थान से पूर्व बाबा का दर्शन-पूजन कर रवाना हुआ था। उन्हीं के प्रसाद स्वरूप नौ साल बाद भारतीय हॉकी टीम स्वर्ण पदक जीत पायी। टीम के स्टार फारवर्ड ललित ने कहा, भारतीय टीम ने बहुत मेहनत की थी। हमारा लक्ष्य स्वर्ण जीतने का ही था । एशियन गेम्स में इस बार भारतीय दल द्वारा पदकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी पर ललित ने कहा, भारत सरकार, साई और टॉप्स (टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, डाइट और कैंप पर बहुत ध्यान दिया है। इसी का परिणाम हैं ये मेडल। मुझे विश्वास है कि पेरिस ओलंपिक में हमारे पदकों की संख्या बढ़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post