पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश के क्रम में थाना चौक पर सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पांडेय के अध्यक्षता में थाना स्थानीय में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर की मीटिंग कराई गई । मीटिंग का उद्देश्य सभी का भौतिक सत्यापन करना, उनके बारे में जानकारी रखना, वर्तमान में उनके द्वारा क्या किया जा रहा है उनके भरण पोषण का जरिया क्या है उनके पारिवारिक जन क्या कर रहे हैं इसके विषय में जानकारी ली गयी।
जिसमें थाना स्थानीय के अधिकतर हिस्ट्रीशीटर मीटिंग में प्रतिभाग किये। जो हिस्ट्रीशीटर जेल में है या किसी मुकदमे में वांछित है उनके अलावा सभी लोग उपस्थित हुए। उपस्थित हिस्ट्रीशीटर से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा उनके द्वारा भविष्य में अपराध में लिप्त न रहने का आश्वासन भी दिया गया। मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक चौक ,प्रभारी चौकी दालमंडी , प्रभारी चौकी ब्रम्हनाल व अन्य पुलिस गण मौजूद रहे ।