बदलते मौसम और मच्छरों के प्रकोप से वायरल फीवर के साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या मे हो रहा लगातार इजाफा, अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त

बदलते मौसम और मच्छरों के प्रकोप से वायरल फीवर के साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है। लगभग हर घर में कोई न कोई बुखार जोड़ो मे दर्द आदि से परेशान है। वाराणसी जिले के सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड से लेकर अन्य वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं। 

इसमें कुछ लोगों को डेंगू है तो कोई तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और सिरदर्द का अस्पतालों में इलाज करा रहा हैं। वही सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया की मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालो मे संपूर्ण व्यवस्थाएँ कर ली गयी है। उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया, रहस्मयी बुखार से बचने के उपाय बताये साथ ही कहा की यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह ले।


Post a Comment

Previous Post Next Post