बेनिया राजनारायण पार्क में गांधी शिल्प बाजार का हुआ उद्घाटन

देश में खादी के प्रणेता राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रद्धा अर्पित करने के क्रम में एवं भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री के  संकल्प आत्म निर्भर भारत को समर्पित केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार का बेनिया बाग में विधायक एवं पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दस दिवसीय शिल्प बाजार में संपूर्ण भारत के हस्त शिल्पी एवं बुनकर भारत सरकार के प्रयास से अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे। त्योहार के समय  केंद्र सरकार की इस अनूठी पहल से न सिर्फ जरूरतमंद हस्त शिल्पियों की सहायता होगी बल्कि काशी के आम लोगों एवं पर्यटकों को भी सीधे हस्त शिल्पियों एवं बुनकरों से सस्ते मूल्य पर कलात्मक वस्तुएं खरीदने का अवसर प्राप्त होगा। 

इस मौके पर महापौर अशोक तिवारी ने हस्तशिल्पीयो द्वारा निर्मित उत्पादन आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं अन्य उत्पादों का अवलोकन किया एवं मेले में भ्रमण कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके कार्य की सराहना की।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से हस्तशिल्पियों में उद्यमिता की भावना विकसित होगी एवं भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत होने के सपने साकार होंगे। इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने हस्तशिल्पियों को जागृत करते हुए कहा कि उनका यह काम अद्वितीय है उन्हे अपने काम को मन लगाकर करने पर जोर दिया । इस मौके पर पूर्वांचल निर्यातक संघ के अध्यक्ष नवीन कपूर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पीय द्वारा बनाए गए उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना एवं उनका प्रोत्साहन देकर उनको आगे बढ़ाने को प्रेरित करना है। इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी अश्वनी त्यागी, MLC, दिलीप सिंह पटेल, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष, विद्यासागर राय, महानगर अध्यक्ष भाजपा आदि लोग मौजूद थे।अथितियों का स्वागत क्षेत्र निदेशक हस्तशिल्प वीरेंद्र कुमार एवं सहायक निदेशक अब्दुल्लाह ने किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post