चंद्र ग्रहण के दृष्टिगत विश्वनाथ मंदिर का कपाट ग्रहण काल से 2 घंटे पूर्व होगा बंद

28 अक्टूबर को लगने वाला आंशिक चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा काशी में ग्रहण का स्पर्श रात्रि 1:05  मध्य  रात्रि 1:44 पर एवं मोक्ष 2: 23 पर होगा |अतः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परंपरा अनुसार ग्रहण काल के 2 घंटे पूर्व मंदिर का कपाट बंद होने की परंपरा रही है |इस क्रम में 28 अक्टूबर 2023 को होने वाले समस्त  आरती अपने समय पर  संपादित होंगी | 


रात्रि शयन आरती में फल का भोग लगेगा| शयन आरती के बाद मंदिर  गर्भगृह सहित सम्पूर्ण विग्रहो की सम्यक् सफाई के बाद बाबा विश्वनाथ जी के उपर एक विल्वपत्र चढाकर मंदिर का कपाट बन्द होगा |29 अक्टूबर प्रातः काल में 2:30 से 3:00 बजे तक मोक्ष पूजा होगी | उसके बाद 3:00 बजे से 4:00 बजे मंगल आरती होगी मंगला आरती के पश्चात 4:15 बजे आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post