चंद्र ग्रहण पर सूतक काल के चलते दोपहर में संपन्न हुयी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती, 32 सालों में चौथी बार आरती के समय में हुआ परिवर्तन

आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर चंद्र ग्रहण लग रहा है, जिसके चलते बीते 32 वर्षों में चौथी बार विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के समय में परिवर्तन किया गया है । दशाश्वमेध की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का समय लगभग शाम 7:00 बजे के आसपास निर्धारित रहता है, चंद्रगहण के चलते आज गंगा आरती दोपहर 2:30 से शुरू हुई है जो 3:30 तक चली।

बता दें कि, इससे पहले 8 अगस्त 2017, 27 जुलाई 2018 और 16 जुलाई 2019 को चंद्र ग्रहण लगने की वजह से गंगा आरती के समय में बदलाव करते हुए दोपहर के समय में आरती संपन्न कराई गई थी।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि  चंद्र ग्रहण लग रहा है, इसलिए शाम मे होने वाली गंगा आरती को सूतक काल से पहले ही संपन्न कर दिया गया। चंद्र ग्रहण के दिन गंगा आरती दोपहर 2:30 से ही 'शुरू गई है। इससे पहले भी चंद्र ग्रहण लगने की वजह से 3 बार गंगा आरती के समय में बदलाव हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post