रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला के समापन के उपरांत प्रभु पात्रो को दी गयी विदाई

एक महीने से चल रहे रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला के समापन से उपरांत रामनगर दुर्ग में महाराज अनन्त नारायण जी द्वारा पंच स्वरूपों एवम रामलीला के प्रमुख पात्रों का विधिवत परम्परा के अनुसार विदाई किया गया जिसे कोट विदाई के नाम से जाना जाता है । 

यह कार्यक्रम शाम को चन्द्रग्रहण के वजह से आज दिन में ही सम्पन्न हुआ। लक्षमण भरत..शत्रुघ्न एवम माता सीता हांथी पर विराजमान हो जैसे ही किले के बाहर निकले पूरा वातावरण हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारों के साथ गूंज उठा तथा रामलीला प्रेमियों ने अगले वर्ष फिर आने की कामना के साथ अपने प्रभु को नम आंखों से विदाई दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post