भेलूपुर चौराहे पर मिशन शक्ति (फेज-4) के तहत "पिंक बूथ स्थापित किया गया. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डा. के. एजिलरसन ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और उनकी शिकायतों को सुविधा जनक बनाने के लिए उदघाटन किया गया.ज्वाइंट सीपी ने कहा की महिलाओं की सुरक्षा, अधिकार व स्वावलंबन के बारे में बताते हुए महिलाओं की समस्याओं को भी सुना जाएगा और पिंक बूथ पर दो महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेगी.
यदि किसी भी महिला को पुलिस सहायता की जरूरत होंगी तो तत्काल इस बूथ पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी. जिन स्थानों के आसपास महिलाओं से जुड़े अपराध जैसे चेन स्नैचिंग, मोबाइल / पर्स छीनने, छेड़खानी आदि की घटनाएं अधिक होती हैं, वहां भी पिंक बूथ स्थापित किया जाएगा.पैनेसिया अस्पताल के निदेशक डाक्टर पल्लवी मिश्रा ने कहा की नारी सशक्तिकरण को लेकर बेहतर कदम है. महिलाएं अब निर्भीक होकर अपने साथ हुए अपराध को पिंक बूथ पर जाकर शिकायत कर सकती है. इस दौरान डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी, महिला उपनिरीक्षक निहारिका साहू , एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.