देश भर में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं व हाल ही में पत्रकारों पर पुलिस कार्रवाई पर विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार को पत्रकार, प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपने पहुँचे। इससे पहले गुरुधाम चौराहे पर सभी साथी एकत्रित हुए। काशी पत्रकार संघ के आह्वान पर होने वाले इस कार्यक्रम में अन्य पत्रकार संगठन भी भागीदारी करके अपना समर्थन देकर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने कहा कि देश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे उत्पीड़न खासकर एक पखवाड़े पहले दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकार टीम पर की गई कार्रवाई पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने और पत्रकारों पर की गई उत्पीड़नात्मक करवाई रोकने के उद्देश्य से आज काशी के विभिन्न पत्रकार संगठनों के साथियों ने एक साथ प्रधानमंत्री की संसदीय कार्यालय पर पहुंचे हैं और यहां पर महापौर अशोक तिवारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा है।
महापौर की तरफ से हमें आश्वासन मिला है वह हमारी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे पत्रकारों पर इस प्रकार की कार्रवाई बंद हो इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे।