सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर छापा, 250 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली, विनायक प्लाजा के दो फ्लोर सीज

सपा नेता अबू आजमी के वाराणसी, मुंबई समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की 40 घंटे की कार्रवाई में 250 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। वहीं, टीम ने शनिवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित वरुणा गार्डेन के 42 फ्लैट और विनायक प्लाजा के दो फ्लोर सीज करते हुए नोटिस चस्पा कर दी। इसके साथ ही विनायक निर्माण कंपनी के सभी बैंक खातों भी सीज किया है।


आयकर विभाग की टीम को बाबतपुर एयरपोर्ट के पास कीमती जमीन, कई बोगस फर्मे, संबंधियों के नाम पर फ्लैट, जमीन के अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। लखनऊ टीम के सर्वे और जांच में करीबी बिल्डरों से लेनदन के बैंक स्टेटमेंट और जमीन की खरीद-फरोख्त में लगभग 100 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति सामने आई है।

पांच वर्षों में तीसरी बार अबू आजमी के ठिकानों पर छापा

मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा और आजमगढ़ के कुछ करीबी संबंधियों के नाम आयकर अधिकारियों को जांच के दौरान पता चले, जिनका रियल एस्टेट कारोबार में तगड़ा निवेश भी है। लखनऊ के अपर निदेशक इनकम टैक्स डीपी सिंह के नेतृत्व में जांच को पहुंची चार टीमें अलग-अलग लोकेशन पर काम किया। आजमगढ़ के कुछ करीबियों और रिश्तेदारों के नाम पर बाबतपुर एयरपोर्ट के पास कीमती जमीनें, बोगस फर्में, विनायक प्लाजा में दुकानें, शिवपुर के वरूणा गार्डेन में फ्लैट लिए गए हैं।

इसमें सफेदपोश से लेकर रियल एस्टेट कारोबारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पांच वर्षों में तीसरी बार अबू आजमी के ठिकानों पर छापा मारा गया है। टैक्स चोरी की आशंका पर लखनऊ की टीम ने अबू आजमी के नोएडा, लखनऊ और वाराणसी में एक साथ कई ठिकानों पर छापे मारे।

रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर की नजर


सपा नेता अबू आजमी के करीबी बिल्डर साथियों पर भी आयकर का शिकंजा कसने वाला है। इनकी सूची आयकर अधिकारियों के हाथ लगी है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद टीम गठित होगी और एक साथ छापा मारा जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि अबू आजमी ने मुंबई के बाद पूर्वांचल में रियल एस्टेट का तगड़ा कारोबार खड़ा किया है। अबू आजमी के समूह के साथ जुड़कर काम करने वाले बिल्डरों की स्क्रीनिंग की जा रही है। कुछ अन्य करीबी हैं, जो सराफा कारोबार में निवेश किए हैं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post