थाना सारनाथ सर्विलांस व साइबर सेल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली । टीम ने ट्रांसपोर्टर व्यवसायी की हत्या करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बता दे की विगत 14 जुलाई 2023 को सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर मोड़ के समीप ट्रांसपोर्टर राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना में लिप्त अभियुक्त को फरीदपुर अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है । इस का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन अमित सिंह ने किया।
Tags
Trending