वाराणसी के रामनगर इलाके में नेशनल हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया। हादसे में घटनास्थल पर दही पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है।
चंदौली जिले के सेंगर-पटनवा निवासी मोहन यादव (60) अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ बाइक से किसी काम से वाराणसी आ रहे थे। भीटी गांव के सामने हाईवे के एप्रोच मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। मोहन यादव ट्रक के नीचे आ गए जबकि उनकी उछलकर सड़क किनारे गिर गईं।घटनास्थल पर ही मोहन यादव की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रेमा ने पति के शव को देखा तो बदहवास हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सूचित करते हुए घायल को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। पेशे से किसान मोहन यादव के तीन पुत्र और दो पुत्री हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।