लखनऊ: इकाना स्टेडियम में होने वर्ल्ड कप के 5 मैचों की तैयारियों में उत्तर प्रदेश सरकार बड़े जोरों से लगा हुआ है। मैच को ले कर स्टेडियम के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। सुरक्षा को देखते हुए बिना पास के गाड़ियों को इंट्री नहीं मिलेगी। मैच को देखने आने वाले दर्शकों की भीड़ को देखकर ट्रैफिक डॉयवर्जन भी किया गया है।
मैच देखने आने वाले दर्शकों को टिकट की हार्डकॉपी साथ लाना होगा। हार्डकॉपी को जांच के बाद ही दर्शकों को स्टेडियम में इंट्री दी जाएगी। स्टेडियम की सुरक्षा के लिए स्टेडियम अंदर-बाहर करीब 2500 जवान तैनात किया जाएगा । इसके साथ ही 8 एसपी, 15 एएसपी, 33 सीओ,129 इंस्पेक्टर , 457 उप निरीक्षक, 26 SSI, हेड कांस्टेबल की भी तैनाती की जाएगी।