दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित देहलूगली में चाक़ू मार कर एक युवक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक वाला आसिफ तनेजा बताया जा रहा है। इस घटना में घायल होने स्थानीय थाने का हिस्ट्री शीटर है और घटना कारित करने वाले युवक का भी अपराधिक इतिहास है। घटना भवन निर्माण में बकाया राशि मांगने को लेकर हुई बताया जा रहा है। घटना के समबन्ध में मिली जानकारी और घायल के बयानों को आधार माने तो घायल आसिफ तनेजा का स्थानीय थाने पर अपराधिक इतिहास रहा है। मगर बताया जाता है कि अपराध जगत से मुह फेर कर आसिफ तनेजा बतौर बिल्डर क्षेत्र में कई भवनों का निर्माण कर चूका है। जानकारी के अनुसार विगत दिनो से घायल आसिफ तनेजा को ब्रेन स्ट्रोक की भी समस्या हुई थी। घटना के सम्बन्ध में घायल आसिफ तनेजा के बताये अनुसार बेनिया टेलीफोन एक्सचेंज स्थित कसाई मुहाल निवासी जाहिद के ऊपर भवन निर्माण से सम्बन्धित लगभग 14 लाख रुपया आसिफ तनेजा का बकाया था।
जिसके सम्बन्ध में आसिफ तनेजा के द्वारा बार बार तकादा किया जा रहा था और आरोपी जाहिद के द्वारा दो चार दिन का हर बार समय माँगा जा रहा था। इसी क्रम में मंगलवार को शाम आसिफ अपने देहलू गली स्थित आवास के बाहर खड़ा था तभी आरोपी जाहिद ने पीछे से आकर चाकुओ से हमला कर दिया और फरार हो गया। स्थानीय नागरिको और परिजनों के द्वारा घायल को मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा उपचार हेतु ले जाया गया जहाँ अधिक खून बह जाने के कारण चिकित्सको ने उसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सुचना पाते ही मौके पर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय सहित थाना प्रभारी दशाश्वमेघ मय दल बल के साथ पहुचे और मामले में छानबीन शुरू कर दिया है। आरोपी जाहिद फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।