संस्थापक संत चिंतामणि की जयंती पर सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज असंख्य दीपों से हुआ जगमग

संस्थापक संत चिंतामणि की जयंती पर मंगलवार की शाम सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज असंख्य दीपों से जगमगा उठा। तीन दिवसीय चिंतामणि महोत्सव की अंतिम संध्या पर परंपरागत रूप से दीपदान किया गया। कॉलेज के 125वें स्थापना वर्ष में विद्यार्थियों ने दीपों से विशेष सजावट की।

चिंतामणि महोत्सव के अंतिम दिन सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कॉलेज के कोने-कोने में दीप जलाए। प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ दुबे ने बताया कि सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग स्थानों की जिम्मेदारी दी गई थी। शाम 6 बजे अंधेरा होते ही कॉलेज की घंटी बजाई गई और छात्र दीप सजाने में जुट गए।

 शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भी सहभागिता की। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल दीपक जलाना नहीं बल्कि यह संकेत देना है कि हम सब अंधकार रूपी अज्ञानता का समापन ज्ञान के प्रकाश से दूर करने के लिए संकल्पित हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रामअवध यादव ने किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post