बीएचयू अस्पताल में व्याप्त समस्याओं और पत्रकार संग मारपीट मामले में छात्रों ने चिकित्सा निदेशक को सोपा

काशी हिंदू विश्व विद्यालय के छात्रों ने बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल मे व्याप्त समस्याओं को लेकर चिकित्सा निदेशक को ज्ञापन देने पहुँचे। छात्रों का आरोप रहा कि मरीज के तिमारदार और यहां की सुरक्षा कर्मियों के बीच आये दिन गाली गलौज मारपीट की घटनाएं होती रहती है, यहां के बाउंसर द्वारा पत्रकारों के साथ भी मारपीट किया गया था, उस घटना में संलिप्त दोषी अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं और उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। 

अतः हमारी मांग यह है कि उक्त घटना में शामिल बाउंसरों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई उसे सार्वजनिक किया जाए, वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक के कार्यकाल में हुए समस्त कार्यों की जांच कराई जाए, क्योंकि इसमें शुरू से ही करोड़ों के घोटाले का अनुमान और चर्चाएं होती रही हैं, हेल्थ कार्ड से दिखाने के लिए छात्रों का जो निर्धारित समय है उसको बढ़ा कर पूरे दिन किया जाये, छात्रों और चिकित्सकों के बीच बेहतर समन्वय के लिए उचित कार्रवाई की जाए छात्रों ने 8 सूत्रीय मांगे की। वही इस दौरान इष्टदेव पांडेय,सत्यवीर सिंह,प्रिंस मिश्रा,प्रिंस पांडेय,सत्यम उपाध्याय, शिवांस सिंह सहित कई छात्र शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post