संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय के खेल मैदान में विशाल शौर्य सभा का हुआ आयोजन

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल पूर्वी उत्तरप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में विशाल शौर्य सभा का आयोजन मंगलवार को संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में किया गया। जिसमें उत्तरप्रदेश के विभिन्न प्रान्त के हिन्दू सनातनियों की जुटान हुईं। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योतिष पीठाधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य पूज्य पाद स्वामी वासुदेवानन्द जी महाराज अखिल भारतीय संत समिति के पूज्य स्वामी जीतेन्द्रानन्द जी महाराज सहित कार्यक्रम संयोजक श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल नें श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर एवं बटुकों द्वारा मंगलाचरण तथा शंख ध्वनि के साथ किया। 

सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वामी वसुदेवानंद जी महाराज नें कहा कि हिन्दू सनातनी अपना शौर्य इसी तरह बनाये रखें और सम्पूर्ण विश्व में हिन्दू धर्म का नाम करें। सभा को अन्नपूर्णा मंदिर के महंत पूज्य स्वामी शंकर पूरी जी महाराज नें सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पाण्डेय संयोजन संतोष अग्रवाल संयोजन सुमित सर्राफ एवं धन्यवाद ज्ञापन रवि सर्राफ नें दिया। उक्त अवसर पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह सहित हजारों की संख्या में विभिन्न प्रान्त के संयोजक जिलाध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्त्ता महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post