प्राचीन श्री रामलीला कमेटी शिवानगर (औरंगाबाद) में मंगलवार को राम बारात बड़े ही धुम धाम से औरंगाबाद रामलीला मैदान से उठकर लक्सा, गोदौलिया, नई सड़क से पुराना पान दरीबा होते हुए औरंगाबाद रामलीला मैदान पहुंची
जहाँ प्रभु श्री राम का विवाह माता सीता के साथ सम्पन्न हुआ। बारात में अनेक प्रकार की झांकिया, बैण्ड बाजा और लाईट का अच्छा प्रबंध था। बारात में मुख्यता राम राज जी, राजु विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Tags
Trending