महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त कमिश्नर से जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा, प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगो ने कहा कि पिछले दिनों जब कांग्रेस जनो का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सुरक्षा हटने के बाबत शिकायत किया तो कमिश्नर द्वारा 10% की राशि जमा कर एक सुरक्षा कर्मी बढ़ाये जाने का आदेश जारी किया गया था
जिसे जमा करने के बाद भी एसीपी LIO द्वारा टाल मटोल किया जा रहा हैं, उन्होंने कहा कि हम निवेदन करते है कि अविलंब सुरक्षा व्यवस्था मुक्कमल करने की व्यवस्था की जाऐ इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह, अशोक सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, सजय सिंह, लोकेश सिंह समेत काफी संख्या अधिवक्ता व कांग्रेस जन उपस्थित हुये।