धर्म की नगरी काशी में मंगलवार की शाम आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती के समय प्रकृति ने बरसात के रूप में अपनी हाजिरी लगाई और मां गंगा का श्रृंगार किया।
इस दौरान आस्थावानों को भी यह बारिश डिगा नहीं पायी और तेज बरसात में भी सभी ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर उनकी आराधना की और भक्ति में झूमे।
इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्रा,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक मौजूद रहे।