नगर में बढ़ते डेंगू सहित तमाम बीमारियों को देखते हुए नगर निगम ने जहा एक ओर सफाई अभियान का बीड़ा उठाया है तो वही गंगा घाटों पर भी सभी घाट की सफाई वहां के निवासियो द्वारा किया जा रहा है। गंगोत्री सेवा समिति के सदस्यों ने समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे के नेतृत्व में सफाई का संकल्प लिया है
शीतला घाट पर सारे सदस्यों ने घाटों पर जमे गन्दगी को साफ किया जहाँ एक ओर मिट्टी के सिल्ट पानी एकत्रित है इससे घाट किनारे रहने वालों में काफी भय बढ़ता जा रहा है तमाम विमारियों को देखते हुए मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए समिति द्वारा यह नेक कार्य किया जा रहा है जिससे लोगो को राहत मिल सके और बिमारियों से बचा जा सके ।
Tags
Trending