एंटी-करप्शन टीम ने तहसील के बाहर जाल बिछाया पीड़ित को केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल की बुलाई गई जगह पर भेजा कर घुस मांग रही लेखपाल को रंगे हाथो पकड़ा । कानपुर के घाटमपुर तहसील में तैनात महिला लेखपाल को एंटी-करप्शन टीम ने चार हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। लेखपाल ने शिकायतकर्ता से जमीन चिह्नांकन के नाम पर घूस मांग की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम विशाख जी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है ।
घाटमपुर तहसील के दौलतपुर गांव निवासी राजेश कुमार के अनुसार गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है। जमीन पर उनके दो अन्य भाई भी हिस्सेदार हैं। जमीन में अपने हिस्से का चिह्नांकन करने के लिए उन्होंने कुछ समय पहले तहसील में आवेदन किया था। लेखपाल ने चिह्नांकन के लिए पांच हजार रुपये की घूस मांगी, जिसमें मान मनौव्वल करने पर चार हजार रुपये में सहमति दी। लेखपाल ने अपने परिचित की दुकान में बुलाया। इस दौरान राजेश ने पुलिस ऑफिस में स्थित एंटी-करप्शन विंग में लेखपाल की शिकायत की। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस दोनों को हनुमंत विहार थाने ले गई। एसओ हनुमंत विहार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल व उसके सहयोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Trending