सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के पटवट आईटीआई कॉलेज के पास गहरे कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया लोगों ने जहरीली गैस से मौत होने की आशंका जताई है
पानी से भरे कुएं में मोटर पंप निकालना के लिए यह लोग उतारे थे और एक के बाद एक तीनों युवकों की मौत हो गई युवक को बचाने कुएं में गए दूसरे युवक की भी मौत हुई दोनों को बचाने कुएं में गए तीसरे युवक की भी मौत हुई एक ही परिवार के यह तीनों मृतक बताया जा रहे हैं।