जेई मीटर और एई मीटर द्वारा अधीनस्थों से दुर्व्यवहार मामले में हुई द्विपक्षी वार्ता

नगरीय विद्युत परीक्षण खण्ड- द्वितीय,वाराणसी में सहायक अभियन्ता और अवर अभियंता द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग और   मनबढ़ अधिकारियों द्वारा संगठन के पदाधिकारी विजय नारायण के साथ भी कार्य के दौरान अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने को लेकर संगठन द्वारा प्रेषित पत्र के द्वारा अधिशासी अभियन्ता द्वारा द्विपक्षीय वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। 

संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी विजय नारायण ने बताया कि जेई मीटर और एई मीटर आए दिन अनर्गल और नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाते है और जब कर्मचारी गलत कार्य करने मे असमर्थता जताते हैं तो उनको अनुपस्थित करने,वेतन काटने और अपशब्दों का प्रयोग करने जैसा कृत्य किया जाता है।अधिशाशी अभियंता परीक्षण खण्ड द्वितीय द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया कि कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जायेगा।क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रशान्त सिंह गौतम ने कहा कि अगर अधिकारियों ने अपनी भाषा और कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।।संगठन के ओर से राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय,विजय नारायण,सन्दीप कुमार, उदयभान दूबे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post