नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल मे शिव गंगा योगा ट्रस्ट एवं गंगा ज्ञानदीप के ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे दिव्यांग रंगकर्मी राजकुमार जी, एवं राजकुमार पाण्ड्य के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमे डॉ अपर्णा हलदर के संचालन मे बच्चे माँ गंगा, भगवान गणेश, माता लक्ष्मी आदि देवी देवताओ के अवतार मे सजे. जबकि कई बच्चों को पेपर से रंगोली बनाना सिखाया गया.
Tags
Trending