किसी भी व्यक्ति के बहुमुखी विकास में सर्वाधिक योगदान उनके अध्यापकों का ही होता है और व्यक्ति का ज्ञानार्जन कक्षा के दीवारों से परे भी हो सकता है इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा संचालित संस्था द डिस्कोर्स ने दो दिवसीय करियर गाइडेंस का कार्यक्रम संचालित किया जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय परिवार के नव अंकुरों को विश्वविद्यालय की गरिमा एवम इससे भविष्य में होने वाले लाभों के समस्त पहलुओं पर प्रकाश डालना था|
कार्यक्रम का प्रथम दिवस सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओ. पी. भारतीय द्वारा महामना के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ इसके पश्चात विभिन्न विभागों में विशिष्ट पदों पर आसीन प्रोफेसर ने उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हें भविष्य के विभिन्न चुनौतियों से अवगत करवाया तथा उनके निवारण हेतु अपने सुझाव दिए।