दारानगर क्षेत्र में स्थापित माता काली की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

दीपावली की रात महानिशा पूजन का आयोजन वाराणसी के काली मंदिरों में किया जाता है ऐसे में जगह जगह पर माँ काली की मूर्ति स्थापना भी धनतेरस वाले दिन की जाती है जो दीपावली के दुसरे दिन विसर्जित होती है इसी कड़ी में वाराणसी के दारानगर क्षेत्र में भी माँ काली की भव्य प्रतिमा बैठाई गयी और माँ की आराधना पूजन व अनुष्ठान के बाद दीपावली के दुसरे दिन यानि की गोवेर्धन पूजा वाले दिन भव्य पूजन अर्चन करते हुए माँ काली की प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ विर्सर्जन किया गया 

माँ के प्रतिमा के विसर्जन में भक्ति गीतों पर थिरकते भक्त माँ के भक्ति में रमे नजर आयें माँ कलि की प्रतिमा की यह विसर्जन शोभायात्रा दारानगर मैदागिन लोहटिया से होते हुए इश्वर गंगी पोखरा तक गयी जहाँ माँ काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post