भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती पर विविध कार्यक्रमों संग निकली भव्य शोभायात्रा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से अस्सी घाट पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक महेश चंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

इस अवसर पर प्रमुख आकर्षण का केंद्र भगवान श्री चित्रगुप्त जी की 21 फीट ऊंचा स्वरूप रहा सर्वप्रथम समाज के समस्त सदस्यों ने विधिपूर्वक भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम दवात का पूजन किया इसके पश्चात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई इस अवसर पर बजड़े पर शोभायात्रा निकाली गई। 51 बजड़े पर यह भव्य शोभायात्रा निकाली गई. 

जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल रहे इन शोभायात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त से जुड़े विभिन्न प्रसंग और अन्य देवी देवताओं के स्वरूप में कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते चल रहे थे

महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में हर वर्ष इस शोभा यात्रा को निकाला जाता था जाम की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष इसमें बदलाव करते हुए मां गंगा के आंचल में इस शोभा यात्रा को निकाला जा रहा है इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं संपूर्ण कार्यक्रम होने के पश्चात स्वच्छता अभियान के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post