छठ मैया की पूजा आराधना के पर्व का आज दूसरा दिन रहा जिसमें व्रतियों ने खरना की रस्म निभाई। छठ माता के कठिन व्रत की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है जो की नहाए खाए के नाम से जाना जाता है आज खरना की रस्म निभाई गई छठ पूजा के दूसरे दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं।
शाम के समय मिट्टी के नए चूल्हे पर गुड़ की खीर प्रसाद के रूप में बनाई जाती है। इसी प्रसाद को व्रती ग्रहण करते हैं। इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद से ही कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाती है। वही छठ पर्व के दृष्टिगत बाजार सजे हुए हैं और लोग खरीदारी करने में जुटे हैं। फलों की दुकानें सज धज कर तैयार हैं।
जहां गन्ना, नारियल, सहित विभिन्न प्रकार के फल डलिया, सूप सहित पूजन से जुड़े विभिन्न सामान मिल रहे हैं और लोग इनकी खरीदारी में जुटे हुए हैं। कल यानी रविवार को आस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ग्घ दिया जाएगा और सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्ग्घ देने के साथ व्रत का समापन होगा।