सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बरेका में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना में मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की शृंखला में चतुर्थ दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे सर्वप्रथम सतर्कता विभाग द्वारा प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में बरेका सतर्कता विभाग द्वारा पश्चिम रेलवे के सेवानिवृत वरिष्ठ डीपीओ श्री शांतनु अंबेडकर द्वारा “डी एण्ड एआर” विषय पर व्याख्यान को दूसरे दिन भी जारी रखा गया एवं जिसमे बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर लाभान्वित हुए . 

साथ ही छात्रों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता के उ‌द्देश्य से सतर्कता विभाग द्वारा बरेका परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पक्ष आकांक्षा सिंह,वर्तिका हर्ष एवं विपक्ष प्रियांशी,किशन द्वारा मंतव्य रखा गया एवं बरेका इंटर कॉलेज वाराणसी में "भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे" विषय पर निबंध प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिताओं में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।केन्द्रीय चिकित्सालय सभागार में हुए एक अन्य कार्यक्रम में चिकित्सा सेवा प्रणाली सुधार के परिप्रेक्ष्य में हास्‍पीटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने तथा रेलवे कर्मचारी हेतु विकसित एचआरएमएस माड्यूल प्रणाली पर केंद्रीय चिकित्सालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार सहित अस्पताल के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post