नागरी नाटक मंडली में बनारस रंग महोत्सव का किया जा रहा आयोजन

 कबीरचौरा स्थित नगरी नाटक मंडली में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गुंजन शुक्ला ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दशरूपक कला संस्कृति सेवा समिति एवं श्री नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट द्वारा सात दिवसीय बनारस रंग महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है . 

जिसमें लोक नृत्य गीत नाटक में कजरी कठपुतली नृत्य सोमनाथ द्वारा, कजरी सोहर विलुप्त कलश श्याम बिहारी विश्वकर्मा द्वारा, कठपुतली नृत्य महेंद्र कुमार द्वारा, लोकगीत महादेव और साथी द्वारा, बिरहा गीत श्याम बिहारी व साथी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वही नाटक में शिल्पादिकारम, सहित कई नाटक प्रस्तुत होंगे इसके साथ ही दो चार और 6 नवंबर को मास्टर क्लास आयोजित हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post