पं. शिवनाथ मिश्र म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का हो रहा आयोजन

देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमे देश विदेश के कलाकारों द्वारा शास्त्रीय एवं पाश्चात्य संगीत की अनुपम धारा प्रवाहित होगी। पण्डित शिवनाथ मिश्र म्यूजिक फाउंडेशन के तत्वावधान में पहला बनारस इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल आगामी नवम्बर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के के एन उडप्पा सभागार में आयोजित होगा। उक्त जानकारी गुरुवार को भदैनी स्थित सितार कुंज में कार्यक्रम संयोजक पण्डित देवबत मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में दी। पण्डित देवव्रत मिश्र ने बताया कि यह आयोजन पण्डित रविशंकर की उस परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक कड़ी है जिसमें वे भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व संगीत के साथ जोड़कर एक मंच पर लाना चाहते थे। बनारस इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल उसी का एक प्रयास है जिसमे विश्व भर के 25 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जर्मनी के प्रख्यात सैक्सोफोन वादक रोजर हंसल, स्विट्जरलैंड के गायक क्लॉडियो डेनजर और उनके 9 सदस्यीय दल की प्रस्तुतिया होंगी। वही बनारस क्लासिकल ऑरकेस्ट्रा में 15 स्थानीय कलाकारों द्वारा अलग अलग रागों पर आधारित बन्दिश गायन वादन की विधाओं में प्रस्तुत की जायेंगी। फेस्टिवल की सबसे महत्वपूर्ण प्रस्तुति फ्यूजन बैंड पर आधारित दियो बनारस की रहेगी जिसमे उनका स्वयं का सितार वादन, रोजर का सैक्सोफोन एवं प्रशांत मिश्र के तबला वादन की बिगुनबन्दी होगी।उन्होंने बताया की महोत्सव का शुभारंभ सायं 5 बजे के. एन. उडप्पा सभागार में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में पद्म भूषण पण्डित वशिष्ठ त्रिपाठी होगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री ऋतिक सान्या अभिनेता संजय मिश्रा एवं एयरपोर्ट की भूतपूर्व निदेशिका रही आर्यमा सान्याल उपस्थित रहेगी। अध्यक्षता विख्यात सितारविद पद्मश्री पण्डित शिवनाथ मिश्र करेंगे।उन्होंने कहा कि काशी में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है जिसके लिए संगीत प्रेमियों में काफी उत्साह है। विदेशी श्रोताओं के साथ साथ देश के अलग अलग जगहों से भी श्रोताओं के आने का क्रम शुरू हो गया है।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पद्मश्री पण्डित शिवनाथ मिश्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रो. ज्योति रोहिल्ला राणाराजहंस, क्लॉडियो हेनुजर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post