शहीद उधम सिंह की जयंती पर 32 फायर की दी गई शस्त्र सलामी

उधम सिंह स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी ट्रस्ट की ओर से  मंगलवार को शहीद उधम सिंह की 124 वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर शहीद उधम सिंह प्रतिमा के समक्ष वाराणसी पुलिस कमिशनरेट के जवानों ने उन्हें 32 फायर की सस्त्र सलामी देकर नमन किया। इस अवसर पर पुलिस घुडसवार के साथ पुलिस बैंड के नवजवानों ने बिगुल बजाकर लोगों में शहीद उधम सिंह के वीरता और अदम्य साहस का परिचय कराया।

शहीद उधम सिंह को गार्ड ऑफ आनर के बाद चारों धर्मों के अनुयायियों ने वेद पाठ, कुरान की आयतें. बाईबिल पाठ के साथ ही गुरूबाग व नीचीबाग से आये "रागी जत्था गुरू ग्रन्थ साहब जी की वाणी का पाठ किया। सभा में सर्वसम्मत से यह माँग की गई कि काशी में शहीद उधम सिंह के पहले दोस्त व महान स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्व.  बालमुकुन्द सिंह जी की प्रतिमा शहीद उधम सिंह पार्क में लगाने के लिए अनुरोध किया गया और इसके साथ ही गिरजाघर पंचमुहानी का नाम शहीद उधम सिंह पंचमुहानी" करने की मांग की।

इस अवसर पर हजारों लोगों ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। सभा का संचालन आयोजक उदय नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर राम बाबू, हरेन्द्र शुक्ला, डा० सत्यदेव सिंह विजय नारायण सिंह, बी.के.सिंह रिशी नारायण सिंह, साधु संत महात्मा उपस्थित थे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post