बुधवार को घातक विद्युत दुर्घटना में एक और संविदाकर्मी की मृत्यु हो गयी। प्रेमनाथ साहनी विद्युत उपकेन्द्र पांडेयपुर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान प्रेमनाथ साहनी, अकुशल श्रमिक की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को लेकर पांडेयपुर में उपकेन्द्र पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। मौके पर विद्युत मजदूर संगठन, वाराणसी के जिलाध्यक्ष उदयभान दूबे और खंडीय उपाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव,यशवन्त मौर्या और संगठन के अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।
संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने अधीक्षण अभियन्ता, नगरीय विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय,वाराणसी से वार्ता कर मृतक संविदाकर्मी को 7,50,000.00 की धनराशि भुगतान करने और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग किया।। संगठन के जिलाध्यक्ष उदयभान दूबे ने मृतक के आश्रित को नौकरी,पेंशन देने कि मांग किया।संगठन के दबाव में 7,50,000.00 रुपए की धनराशि भुगतान किया गया।संगठन के ओर से इंद्रेश राय,राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय,संजय सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।