बीएचयू में पेड़ कटाई के विरोध में बीएचयू एनएसयूआई इकाई ने किया प्रदर्शन

बीएचयू में पेड़ कटाई के विरोध में एनएसयूआई बीएचयू इकाई के द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि महामना की बगिया को तार तार किया जा रहा है। जनऔषधि और महत्व के पेड़ पौधों की कटाई लगतार हो रही है। पिछले दिनों चन्दन के पेड़ की कटाई और चोरी का मामला प्रकाश में आया था। खबरों के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। ऐसे में कहीं ना कहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकरियो की मिलीभगत की आशंका साफ दिख रही है। सभा को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष राजीव नयन ने  कहा कि यह मामला BHU में हरे भरे पेड़ काटने को लेकर है।जहाँ काशी हिन्दू विश्विद्यालय मे केंद्रीय विद्यालय से लेकर नरिया गेट तक अधिकांश हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। कई दुर्लभ प्रजाति और औषधि महत्व के पेड़ है।प्रशासन का कहना है कि पेड़ो की उम्र हो चुकी है जब कि यह सब पेड़ बहुत पुराने है और दुर्लभ हैं। 

सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने कहा विश्वविद्यालय की हरियाली इसके निर्माण से भी पहले से है। महामना ने हरियाली को और बढ़ाया। ये पेड़ कई वर्ष पुराने है। प्रशासन की ऐसी मनसा है तो ऐसे तो विश्वविद्यालय की सभी पेड़ काट दिये जाएंगे एक दिन। इस पूरे प्रकरण को लेके विश्वविद्यालय में NSUI काशी हिंदू विश्वविद्यालय यूनिट और महानगर कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी कुलपति से मिलकर अपनी असहमति दर्ज कराएंगे। इस दौरान अभिषेक, दीपक, कशिश, अनन्या, सतीश समेत दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post