बीएचयू के 103वे दीक्षांत समारोह का होगा भव्य आयोजन, दी जायेगी 14,600 उपाधियाँ

आगामी 16 दिसंबर, को आयोजित होने जा रहे काशी हिन्दू विश्वविद्‌यालय के 103वे दीक्षांत समारोह में विश्ववि‌द्यालय 14,600 उपाधियां प्रदान करेगा। मुख्य समारोह स्वतंत्रता भवन मैं आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह के संबंध में केन्द्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि विभिन्न संस्थानों व संकायों में कुल 539 पदक प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में मंच से 31 पदक दिये जाएंगे।

प्रो. जैन ने कहा कि विश्ववि‌द्यालय के किसी भी विद्यार्थी के लिए दीक्षांत समारोह एक अत्यंत विशेष और यादगार अवसर होता है। उन्होंने कहा, "काशी हिन्दू विश्ववि‌द्यालय के विद्यार्थी बीएचयू के साथ एक विशिष्ट संबंध रखते हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षा पूरी करने के पश्चात जब विद्यार्थी भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं, दीक्षांत समारोह इस संबंध को और प्रगाढ़ करने का मौका होता है। हमने दीक्षांत कार्यक्रम के लिए काफी मेहनत की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विद्यार्थी खूबसूरत यादें लेकर उपाधि ग्रहण करें। कुलपति प्रो जैन ने उपाधि ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुराछात्र पोर्टल से जुड़े और पुराछात्रों के व्यापक व विविध नेटवर्क में शामिल होकर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में भागीदारी करें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार पी. अजय कुमार सूद उपस्थित रहेंगे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post