विकसित भारत संकल्प सभा के तहत लगा लाभार्थी कैंप

विकसित भारत संकल्प सभा के तहत वार्ड न 33 करौंदी नसीरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में लाभार्थी कैंप का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में करौंदी वार्ड नं 33 के पार्षद श्याम भूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज विकसित भारत संकल्प सभा के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार एवं चयन हेतु सरकार द्वारा यह कैंप लगाया गया है जिसके तहत करौदी वार्ड नंबर 33 नासिरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में कैंप लगाया गया है 

लाभार्थियों का डूडा की तरफ से आवास के लिए चयन के लिए कैंप है बाकी स्वास्थ्य विभाग के तरफ से दवा का और लगभग सभी विभागों का कैंप लगा था जिससे लोग यहां पर आकर अपने परेशानियों का समाधान पा सकें।आगे पार्षद श्याम भूषण शर्मा से आयुष्मान कार्ड के विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में जिनका 6 यूनिट का कार्ड है उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसके लिए यहां आशा और एएनएम बैठी हुई थी

Post a Comment

Previous Post Next Post