वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । मुख्यमंत्री ने मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर काफी संख्या मे भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। वही इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशवासियों की ओर से देश की स्वाधीनता आंदोलन में स्वतंत्र भारत को एक भारत के रूप में बनाने के उनके योगदान को स्मरण करते हुए सरदार पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते है, कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के 653 रियासतों को गणराज्य का हिस्सा बनाया। आज जो भारत है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनो का भारत है। इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे उन्होंने सप्त ऋषि आरती के पश्चात बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना की| इस दौरान मुख्यमंत्री को मंदिर प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र प्रसाद और रुद्राक्ष की माला भेंट की गई| दर्शन पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री अपने गंतव्य को रवाना हो गए| दर्शन पूजन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र मंत्री रविंद्र जायसवाल नीलकंठ तिवारी मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी  सुनील कुमार वर्मा काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय प्रोफेसर बृजभूषण ओझा  वेंकट रमन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघर्ष के दिनों के साथी और वर्तमान में हिन्दु युवा वाहिनी से जुड़े अम्बरीश सिंह भोला की शादी दो दिन पहले हुई है। मगर वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने अपने प्रोटोकॉल में परिवर्तन कराते हुए अम्बरीश  सिंह के घर पहुंचकर नव दंपत्ति को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। अम्बरीश सिंह भोला फिलहाल वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार देर शाम उन के घर पहुंचे। उन्होंने नवविवाहित युगल को बधाई दी।अम्बरीश सिंह भोला वाराणसी में सीएम योगी के काफी करीबी माने जाते हैं। वे हिंदू युवा वाहिनी से भी जुड़े रहे हैं। इस कारण भी उन्हें योगी आदित्यनाथ के शुभचिंतकों में से एक माना जाता है। वही अम्बरीश सिंह भोला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कल मेरा विवाह था। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मुझे कार्यक्रम में आने का वादा किया था। कल शादी में नहीं आ पाए। उसके उपरांत उन्होंने आज घर पर आकर हमलोगों को आशीर्वाद दिया। इसके लिए हमें अपार ख़ुशी है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें ऐसे मुखिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post