विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सुसुवाही वार्ड 39 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र सुसुवाही में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जंगमपुर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ्ता अभियान की शुरूआत की ।साथ-साथ सुसुवाही वार्ड भाजपा पार्षद सुरेश कुमार, सीरगोवर्धनपुर के पार्षद रामसिंह, करौंदी पार्षद श्याम भूषण शर्मा, कंदवा पार्षद गोपाल पटेल आदि भाजपा पदाधिकारी, वार्डवासी व नगर निगम के कर्मचारियों ने सफाई अभियान में सहभागिता निभाई।
स्वच्छता अभियान के दौरान टीम ने भारत माता की जय आदि नारे भी लगाए ।एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री बनारस आ रहै है देश के सभी हिस्सों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, आप सभी ग्रामवासी, नगरवासी व वार्डवासी अपने-अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाकर रखें।