बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार आदि को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजयराय के नेतृत्व में चेतगज आवास से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गयी। जिसमें सरकार विरोधी नारे लगाते कांग्रेस कार्यकर्ता चल रहे थे।
यह यात्रा चेतगंज से निकल कर बड़ा गणेश ,कालभैरव ,विश्वनाथ मंदिर बेनिया होते हुए पुन: चेतगज आकर समाप्त हुयी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की महंगाई भृष्टाचार बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न आदि के विरोध मे ये परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
आज हमने बाबा से काशी विश्वनाथ का दर्शन करते हुए इस यात्रा को निकाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पदयात्रा का आयोजन कर रही है. यात्रा का नाम परिवर्तन संकल्प यात्रा है. यह यात्रा देश के क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की विरासत को बचाने के लिए प्यार-मोहब्बत, भाईचारे का पैगाम देने के लिए है।