गोइठहा में सेल्समैन व ड्राइवर पर माल बिक्री के पैसों को लूटने की नियत से फायर करने की घटना का सफल अनावरण पुलिस टीम द्वारा किया गया जिसमे कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल, असलहा व मोबाईल बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने अपने कार्यालय पर मिडिया के सामने पेश किया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण अभिजीत यादव, मनोहर, भानू प्रताप यादव, शुभम दीक्षित, कृष्ण कान्त यादव को रिंग रोड अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।