बनारस रेल इंजन कारखाने में आयोजित ऊर्जा संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समाप

बनारस रेल इंजन कारखाना में 08 से 14 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत आम जनमानस को ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वही समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक  बासुदेव पांडा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है । एक यूनिट ऊर्जा की खपत करने के लिए हमें डेढ़ यनिट ऊर्जा जेनरेट करना पड़ता है । 33 प्रतिशत ऊर्जा लोगों को जानकारी के अभाव में नष्ट हो जाता है । हम जरूरत के चीज का उपयोग करके सही तरीके से ऊर्जा का उपयोग कर ऊर्जा की बचत कर सकते हैं । हमें जागरूक होना होगा कि हम किस प्रकार ऊर्जा का उपयोग करें एवं किस उपकरण का उपयोग करें ताकि ऊर्जा की बचत कर सकें ।


महाप्रबंधक ने आगे कहा कि ए.सी. को 24-25 डिग्री सेट एवं पंखा को स्लो चला कर हम ठंढक प्राप्त  कर सकते हैं, जिससे ऊर्जा की काफी बचत हो सकती है । विद्युत से चलने वाली अन्य  उपकरणों के विषय में भी ऊर्जा की बचत करने के उपाय से लोगों को अवगत कराये ।  इसके साथ ही उन्हों ने कहा कि वाटर लिकेज रोक कर भी हम ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। ऊर्जा की बचत करने से क्ला‍इमेट चेंज पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है । महाप्रबंधक ने कहा कि हमें गर्व है कि, हम बरेका के कर्मचारी हैं जहां इस प्रकार के लोकोमोटिव बना रहें है, जो 12 से 15 प्रतिशत तक ऊर्जा रि-जेनरेट करते हैं । अंत में महाप्रबंधक ने सप्ताह के दौरान ऊर्जा संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए बरेका द्वारा किये गये विभिन्नब कार्यक्रमों के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्युत विभाग को बधाई दी तथा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न् प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं बरेका कर्मचारियों को महाप्रबंधक ने पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया ।


इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य‍ सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त्  रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, मुख्यं सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, मुख्य  विद्युत इंजीनियर/एस.ई. एम.के.सिंह, के साथ ही समस्त् विभागाध्यक्षगण एवं काफी संख्या में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । उप मुख्य विद्युत इंजीनियर, अनुरक्षण नीरज सिंह ने पुरे सप्ताह के दौरान किये गये कार्यक्रम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post