दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक मामले में यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में कुल छह आरोपी हैं। पांच की पहचान हो चुकी है। चार को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसकी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो युवक अचानक सदन के पटल पर कूद गए और पीला धुआं स्प्रे किया। संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी वाले दिन नए संसद भवन में इस घटना से अफरातफरी मच गई। उधर, इसी दौरान संसद के बाहर भी महिला समेत दो लोगों ने धुआं फैलाकर हंगामा किया। चारों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। लोकसभा में विपक्ष ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने घटना की समीक्षा करने और कड़े सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं।