नए साल के उत्सव को लेकर सजे फूलों के बाजार, सुर्ख गुलाब सहित बुके की हुई खूब बिक्री

नए साल के आगमन पर फूलों का बाजार भी खूब महक रहा है। नए वर्ष पर नगर में खूब फूल व गुलदस्ते की बिक्री हो रही है। देशी विदेशी फूलों का संग्रह नगर के हर सड़क चौराहों पर देखने को मिला। एक से बढ़ कर एक आकर्षक फूल से सड़के गुलजार रही। मंहगाई के कारण इनकी बिक्री पर थोड़ा असर हुआ। फिर भी लोगो ने इनकी जमकर खरीदारी की। 

फूलों की दुकानदार सुमन जायसवाल ने बताया फूल तो बिक रहे है लेकिन महंगाई के कारण बिक्री पर असर पड़ा है 20 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक के फूल व गुलदस्ते बाजार में बिके ।खरमास में फूलों का प्रयोग कम ही हो रहा है तो नए साल को लेकर कीमतों पर महंगाई का साया भी खूब नजर आ रहा है। 

वर्ष 2023 को बॉय-बॉय और 2024 के स्वागत के लिए हर वर्ग उत्साहित नजर आ रहा है। नए साल के स्वागत के लिए किसी ने कोई चूक नहीं की है। कोई सादगी से तो कोई पार्टियों का आयोजन कर नव वर्ष के पहले दिन स्वागत करने की तैयारी में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post